लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. इस बार सात चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रेल को होगा और आखिरी चरण के वोट 19 मई को डाले जाएंगे जबकि 23 मई को नतीजे आएंगे. लोकसभा चुनाव के साथ आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा के विधानसभा चुनाव भी होंगे. इनकी मतगणना भी 23 मई को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इसकी घोषणा की. इस दौरान चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्र भी मौजूद थे.
अरोड़ा ने कहा कि चुनाव की तारीखों में फसल की कटाई और परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है ताकि किसी को दिक्कत न हो. उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 8.43 करोड़ मतदाता बढ़े हैं. कुल मतदाताओं की संख्या करीब 90 करोड़ है. देश भर में मतदान के लिए 10 लाख बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट लगाए जाएंगे. साथ ही इस बार ईवीएम पर उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिह्न के साथ उसका फोटो भी लगा होगा. देश के चुनावी इतिहास में यह प्रयोग पहली बार हो रहा है.
चुनाव आयोग ने ईवीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें ले जाने वाली पोलिंग पार्टियों की सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाने का फैसला किया है. इसके अलावा पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी. आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 और एक एप जारी किया है. इन दोनों पर कोई भी मतदाता शिकायत दर्ज करवा सकता है. शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग 100 घंटे के भीतर कार्रवाई करेगा.
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि आचार संहिता तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग इस बार सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार पर भी कड़ी नजर रखेगा. उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होगी.