संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा एक बार फिर हंगामे के चलते दोपहर 2 बजे तक स्थगित, लगातार दूसरे हफ्ते सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी, एक तरफ जहां केंद्र सरकार राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को लेकर अड़ा है माफी की मांग पर, वहीं विपक्ष ने भी दोनों सदन में अदाणी मामले पर की है जेपीसी की मांग, इसके चलते आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 10 मिनट के बाद हो गयी दोपहर 2 बजे तक स्थगित, बता दे संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने के लिए की है आगे की रणनीति पर चर्चा, विपक्षी दल विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के कथित दुरुपयोग और अडाणी समूह से जुड़े कथित घोटाले के मामले पर इस सत्र में सरकार को घेरने को लेकर हैं एकजुट