लालकृष्ण आडवाणी को यह भारत रत्न दिया जा रहा है अपने वोट को बांधने के लिए- अखिलेश यादव

akhilesh yadav
akhilesh yadav

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर बोले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, कहा- लालकृष्ण आडवाणी को यह भारत रत्न दिया जा रहा है अपने वोट को बांधने के लिए, बीजेपी को चिंता इस बात की करनी चाहिए कि उनके सांसदों की क्या है परफॉर्मेंस, उत्तर प्रदेश दिल्ली की सरकार उनकी रही, कहीं भी उन्होंने कोई कारखाना लगवाया हो तो बता दें, 40 लाख करोड़ का अगर इन्वेस्टमेंट यूपी में आ रहा है तो बलरामपुर, गोंडा में निवेश क्यों नहीं आ रहा? मैंने कई बार यह कहा कि कोई पुण्य काम होने जा रहा हो और PDA के लोग, 90 प्रतिशत आबादी वाले दु:खी हो तो कैसे होगा पुण्य, जमीन घोटाला हुआ है वह भी अगर गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या जैसी जगह पर तो सोचिए आप कि किस नाम पर इस सरकार में इस तरह का हो रहा है घोटाला, यह जो बेरोजगार इजरायल जा रहे हैं और अग्निवीर के लोग कपड़े उतार कर आंदोलन कर रहे हैं, इनसे कैसे बच पाएगी बीजेपी और यह जो नई आवाज उठी है PDA वाली, 90 प्रतिशत लोग इसमें है शामिल तो कैसे बचेगी भारतीय जनता पार्टी

Google search engine