लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण आज हुआ समाप्त, देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे आएंगे 4 जून को, इससे पहले सरकार बनाने को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही कर रहे सरकार बनाने का दावा, चुनाव नतीजों को लेकर अब विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल्स भी आ रहे सामने, एग्जिट पोल्स के मुताबिक एनडीए बनाने जा रही सरकार, लोकपोल-मेगा के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को मिल रही 325 से 334 सीट, इंडिया गठबंधन को मिल रही 155 से 165 सीट, रिपब्लिक टीवी-पी मार्क के मुताबिक एनडीए को मिल रही 359 सीट, इंडिया गठबंधन को मिल रही 154 सीट, रिपब्लिक भारत और मेट्राइज़ के मुताबिक एनडीए को मिल रही 353 से 368 सीट, इंडिया गठबंधन को मिल रही 118 से 133 सीट, इंडिया न्यूज और डी डायनामिक्स के मुताबिक एनडीए को मिल रही 371 सीट, इंडिया गठबंधन को मिल रही 125 सीट, टीवी 5 तेलगु के मुताबिक एनडीए को मिल रही 359 सीट, इंडिया गठबंधन को मिल रही 154 सीट



























