सिर्फ सरकार के कहने से सफल नहीं हो जाती शराबबंदी- अपनों के ही निशाने पर नीतीश की योजना

कुशवाहा का बड़ा बयान
कुशवाहा का बड़ा बयान

Breaking News: बिहार में जारी शराबबंदी को लेकर सियासत गर्म, शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार के मंत्री, विधायक ही अब उठाने लगे हैं सवाल, इसी बीच गुरूवार को जदयू के दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाहा ने दिया शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान, जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- ‘सिर्फ सरकार के कहने से नहीं हो जाती शराबबंदी सफल, शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जनता को करना होगा सहयोग, जब तक जनता नहीं चाहेगी तब तक शराबबंदी नहीं होगी सफल, अभी के हालात तो आप जानते ही हैं,’ हालांकि, कुशवाहा ने ये भी कहा कि ‘शराबबंदी से समाज को हुआ है बहुत फायदा, ये जितना सफल होगी, उतना ही और लोगों को होगा फायदा,’ पिछले दिनों जेडीयू के साथी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, ‘शराबबंदी की वजह से गरीब लोग जेलों में बंद हैं और बड़े-बड़े तस्कर घूम रहे हैं खुले में, ऐसे में वे लोग जो ढाई सौ ग्राम यानी एक क्वार्टर शराब पीने वाले हैं उन्हें ना पकड़े पुलिस’

Google search engine