सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की खींचतान को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिया बड़ा बयान, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने खुलकर सीएम अशोक गहलोत के पक्ष में दिया बयान, अधीर रंजन ने यहां तक कह दिया कि पायलट को जो करना है वह करने दीजिए, मीडिया से बात करते हुए चौधरी ने सचिन पायलट के आंदोलन की चेतावनी और यात्रा पर कहा- जिसकी जो मर्जी है, वह करने दिया जाए, पिछले दिनों भी उन्होंने किया है बहुत कुछ, एक बात में दावे से कह सकता हूं कि हिंदुस्तान में अगर सूची बनाई जाए काबिल चीफ मिनिस्टर की, तो उसमें जरूर रहेंगे पहले पंक्ति में हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा- अशोक गहलोत इतने काबिल चीफ मिनिस्टर हैं, किसी को अच्छा लगे बुरा लगे वह अलग बात है, लेकिन काबिलियत के तौर पर हमारे चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत का नहीं है कोई जवाब, जिस व्यक्ति की जो मर्जी कर सकते हैं, कांग्रेस पार्टी निपटना जानती है हर चुनौती से