राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बयान हुआ वायरल, महवा को जिला बनाने पर किरोड़ी मीणा का बयान हुआ वायरल, जिसमें किरोड़ी लाल मीणा महवा को जिला बनाने के सवाल पर कहा- हां-हां समय आने दो रे कुछ.. अभी तो मैं उप भी नहीं बना…कुछ करने लायक होना चाहिए, यार… मंत्री किरोड़ी मीणा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, वही राजनितिक पंडितों का मानना है कि अगर भजनलाल सरकार में होता है मंत्रिमडल विस्तार तो किरोड़ी मीणा को बनाया जा सकता है उपमुख्यमंत्री, अब मंत्रिमंडल विस्तार में किसे मिलेगा कौनसा पद यह जल्द मिलेगा दखने को



























