bharat singh
bharat singh

भ्रष्टाचार के मामले में कई बार सीएम गहलोत को पत्र लिखने वाले सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने फिर लिखा पत्र, कई बार अपनी ही सरकार व मंत्रियों को आड़े हाथ लेने वाले भरत सिंह ने मंत्री प्रमोद जैन भाया को बताया ’टॉयलेट’, साथ ही सीएम को दी पायलट से जुड़ने की सलाह, भरत सिंह ने पत्र में लिखा- कोटा कार्यालय के एक कमरे में उन्होंने रख रखा है एक रावण का पुतला, रावण की छाती पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखा है संदेश, इस पुतले का भाजपा शासन में 5 साल उनके गलत कामों के खिलाफ प्रदर्शनों में किया था खूब उपयोग, रावण की छाती पर जो लिखा है, वह है चिंतन योग्य, जानते हुए गलती करना है गलत, उससे ज्यादा गलत उस गलती हो है छुपाना, भरत सिंह ने आगे लिखा- पद का अहंकार ही जनता को देता है कष्ट, यह सब कुछ प्रदेश के वर्तमान गृह मंत्री के लिए होना चाहिए चिंतन का विषय, इसके साथ ही उन्होंने पत्र में सीएम अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि भ्रष्ट ’भाया’ को संरक्षण प्रदान करना करें बंद, आगे उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस पार्टी के हित में कृप्या ’टॉयलेट’ को छोडे़ं व पायलट’ से नाता जोड़ें

Leave a Reply