tikaram jully on bhajanlal
tikaram jully on bhajanlal

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साधा भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, प्रदेश में बिजली के मामलों को लेकर कहा- सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही, पूरे देश भर में डिस्कॉम का घाटा है 3 लाख करोड़ से ज्यादा, दिसंबर 2023 में 15195 मेगावाट की क्षमता की थी विकसित, तत्कालीन मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि 2027 तक राजस्थान 542 गीगावॉट तक बिजली का कर लेगा उत्पादन, भरतपुर में बिजली कटौती नहीं है तो पूरे प्रदेश में क्यों नहीं हो सकती, मुख्यमंत्री क्षेत्र भरतपुर में पूरी बिजली मिल रही है तो प्रदेश को क्यों नहीं, क्या मुख्यमंत्री जी के क्षेत्र भरतपुर में बिजली की ज्यादा है जरूरत, परसों विधानसभा में भी बिजली चली गई, यह कैसी हालत है? तीन महीने से बिजली के हालात खराब, आम जनता बिजली से इतनी त्रस्त जितनी किसी और चीज से नहीं, सरकार की जिम्मेदारी है बिजली पानी, चिकित्सा, शिक्षा आदि देने की, सदन चलते वक्त किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगाया जा सकता, विधानसभा की गरिमा को कर रहे तार तार, विधानसभा में सूचना दिए बिना बढ़ा दिया फ्यूल सरचार्ज, बिजली का 2 महीने का बिल 1 महीने के लिए कर दिया, मंशा जनता के हित में नहीं, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, झालावाड़ में कार्यकर्ता और बिजली कर्मचारियों में हुआ संघर्ष, परसों SMS अस्पताल में बिजली चली गई यह हालत है सरकार की

Leave a Reply