Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़भजनलाल सरकार के नए जिलों की समीक्षा के फैसले पर बोले नेता...

भजनलाल सरकार के नए जिलों की समीक्षा के फैसले पर बोले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

Google search engineGoogle search engine

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों की समीक्षा करवाने का लिया फैसला, इस फैसले पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- पिछले 6 महीने से जब से बनी है सरकार, सरकार का पूरा फोकस है पिछली सरकार के कामों की समीक्षा करवाना, कभी लास्ट 6 महीने के कामों की, कभी नियुक्तियों की, कभी पट्टो की, अब जिलों की हो रही है समीक्षा, इससे पहले योजनाओं की हो रही थी समीक्षा, लेकिन सरकार का क्या है विजन, क्या करना चाहते हैं ये 5 साल में, प्रदेश को किस स्तर पर चाहते हैं ले जाना, योजनाएं क्या है, किस तरह राजस्थान बढ़ेगा आगे, किस प्रकार की योजनाएं प्रदेश में बनेगी जिसका लाभ लोगों को मिले, जिले जो बने हैं यह जिले बन जाने चाहिए थे काफी समय पहले, मैं रहता हूं बॉर्डर पर, पास में है हरियाणा प्रदेश, वहां हर 30 किलोमीटर में बदल जाते हैं जिले, हमारी तहसील नहीं है उससे छोटे है वहां जिले, हमारे यहां इतने बड़े प्रदेश में थे मात्र 33 जिले, प्रदेश में 50 जिलों की संख्या पर सरकार को आगे बढ़ते हुए बोलना चाहिए था इसमें कोई कमी हुई होगी तो उसे करेंगे पूरा, तो नए जिलों का गठन और करेंगे, इससे अच्छा पर मैसेज प्रदेश में जाता और इनका झलकता विजन भी, इस फैसले से लग रहा है पुरानी सरकार के कामों पर रोक लगाओ, नए तरीके से उसको करो, हमने नए जिले इसलिए बनाए ताकि लोगों के पास प्रशासन जल्दी पहुंचे किसी तरह की नहीं हो कोई परेशानी, लंबी दूरियां तय करके लोगों को जाना पड़ता है जिला मुख्यालय पर तो यह परेशानी नहीं हो

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img