मदन दिलावर के राजस्थान विधानसभा से निलंबन पर बोले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, मदन दिलावर और राजेंद्र गुढ़ा का निलंबन लोकतंत्र का है अपमान, सदन चलता है सहमति से, हम सदन में करना चाहते थे बहस, हमने प्रश्नकाल बड़ी शांति से चलाया, प्रश्न काल के बाद अनुमति मैंने मांगी थी, क्योंकि सत्तारूढ़ दल के मंत्री को सदन से किया गया बर्खास्त, सदन में जो हुआ यह जानने की सदन की भी है परंपरा, राजेंद्र गुढ़ा को बोलने की अनुमति नहीं दी गई, लाल डायरी को लेकर राजेंद्र गुढ़ा सदन में आए, पूर्व मंत्री गुढ़ा के साथ जिस तरह की मारपीट हुई, वह हमने सदन में देखी, अब जिस प्रकार के शासकीय संकल्प लेकर आए, ऐसा मैंने मेरे संसदीय कार्यकाल में नहीं देखा, मुझे बोलने नहीं दिया गया, मदन दिलावर को कोटा की सियासत को देखते हुए निलंबित किया गया, हमने तय किया है मदन नहीं तो सदन नहीं