हरियाणा की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, हिसार में कांग्रेस नेता छत्रपाल सोनी का हुआ निधन, छात्रपाल सोनी कांग्रेस पार्टी की ओर से हिसार मेयर पद के थे दावेदार, छत्रपाल सोनी उकलाना के सुरेवाला मोड़ पर लापता लड़की गुड़िया के परिजनों के साथ गए थे धरने पर, वहां अचानक छात्रपाल के सीने में होने लगा दर्द। इसके तुरंत बाद वे धरना छोड़कर बैठ गए कार में, उन्हें हिसार के सर्वेश अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कर दिया मृत घोषित, उनके निधन के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने जताया दुःख