मुख्यमंत्री गहलोत ने आज किया वकीलों से संवाद, इस दौरान आज मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर दोहराया अपना बयान, वकीलों को संबोधित करते हुए कहा- मैं कई बार कह चुका हूं मुख्यमंत्री पद छोड़ दूं पर यह मुख्यमंत्री पद मुझे नहीं छोड़ रहा है, पूरा प्रदेश मुझे कर रहा है बर्दाश्त, इससे बड़ा प्रेम क्या होगा, मुझे आपने बहुत सम्मान दिया है, मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री हूं, इस पर मौजूद वकीलों ने लगाया नारा, चौथी बार गहलोत सरकार, इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, मैं समझ रहा हूं आपकी भावनाएं, पूरा प्रदेश यही चाहता है, यह फैसला हाईकमान करता है, इसमें मत पड़िये आप, यह लोकतंत्र है, हमारी पार्टी में है अनुशाशन, मेरे माली समाज से प्रदेश में है सिर्फ एक विधायक, वह भी हूं मैं खुद, आप संकल्प लेकर जाइए राजस्थान जीतना इसलिए जरूरी है, केवल राजस्थान सरकार नहीं बनेगी, राजस्थान जीतने से देश में जाएगा संदेश, कांग्रेस का भविष्य राजस्थान पर करेगा निर्भर, कांग्रेस का मजबूत होना है देशहित में, देश में कांग्रेस हर गांव में आज भी है मौजूद, नॉर्थ ईस्ट व साउथ के राज्यों में बीजेपी है साफ, क्या मुकाबला करेगी बीजेपी, सरकार बनाना है अलग बात, कांग्रेस की भावना बच्चे, बड़े, बुजुर्गों में सभी जगह मिलेगी