कानून व्यवस्था, निंबाराम पर सदन में बरपा हंगामा, BJP बोली निर्दोष तो डोटासरा ने कहा- पकड़े जाएंगे

विधानसभा में जोरदार हंगामा, कानून व्यवस्था और निंबाराम को लेकर भिड़े पक्ष-विपक्ष, दिलावर और महर्षि के बयान पर डोटासरा और राठौड़ में हुई जमकर बहस, राजेन्द्र पारीक नजर आए हैडमास्टर की भूमिका में, तीखी टिप्पणियों के बीच सदन की कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित

कानून व्यवस्था और निंबाराम पर बरपा हंगामा
कानून व्यवस्था और निंबाराम पर बरपा हंगामा

Politalks.News/Rajasthan.  राजस्थान विधानसभा के शून्य काल में आज जमकर हंगामा हुआ. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष में जमकर झड़प हुई. हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष की सीट पर बैठे राजेन्द्र पारीक ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी. बीजेपी की ओर से ब्रज क्षेत्र में अत्याचारों, कानून व्यवस्था का उठाय़ा गया था मुद्दा जिस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई. इसके बाद नारेबाजी के चलते कार्यवाही करनी पड़ी.

ब्रज क्षेत्र बना आतंक का अड्डा- मदन दिलावर
बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने ब्रज क्षेत्र में कानून व्यवस्था, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार का मुद्दा उठाया. मदन दिलावर ने ब्रज क्षेत्र को नरक क्षेत्र बताते हुए दलितों और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाया. दिलावर ने कहा कि, ‘ब्रज क्षेत्र आतंक का अड्डा बन गया है. यहां महिलाओं और दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं मेवात छोटा पाकिस्तान बन रहा है’.

इनके पास नहीं है मुद्दे. करते हैं बस हिंदु मुसलमान- डोटासरा
मदन दिलावर की टिप्पणियों पर शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कड़ी आपत्ती जताई. डोटासरा ने कहा- ‘ये हिंदु- मुसलिम हिंदु- मुसलिम करते है, लड़ाने का काम करते हैं, इसके अलावा क्या जानते हो ये कोई मुद्दा हुआ, ढाई साल में सरकार के खिलाफ एक मुद्दा नहीं है भाजपा के पास’. डोटासरा ने कहा कि, ‘ढाई साल बाद होने वाले चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी’. डोटासरा के बयान पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आपत्ती जताई.

यह भी पढ़ें- ‘स्कूलों में खाली पड़े चपरासी के पदों पर जल्द होगी भर्ती, पहले होगा नियमों में बदलाव’- डोटासरा

हैडमास्टर की भूमिका में दिखे राजेन्द्र पारीक
हंगामा बढ़ता देख राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के आसन पर बैठे राजेन्द्र पारीक हैड मास्टर की भूमिका में नजर आए. पारीक ने पक्ष और विपक्ष दोनों को ही जमकर फटकार लगाई. पारीक ने कहा कि, ‘कैसी-कैसी टिप्पणी कर रहे हैं. पूरा राजस्थान आपको देख रहा है’. पारीक ने हिदायत देते हुए मामले को शांत करवाया. पारीक के कहने पर दिलावर ने माफी मांग ली.

यह भी पढ़े: जादुई धारा 69A का उपयोग करेगा जादूगर- धारीवाल, हम कोलकाता का ब्रिज लखनऊ का नहीं बताते- कल्ला

महर्षि ने कानून व्यवस्था पर घेरा, निंबाराम पर खींची तलवारें
सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो बीजेपी विधायक अभिनेष महर्षि ने भी राज्य सरकार को जमकर घेरा. महर्षि ने कहा- ‘प्रदेश में रिश्वत में अस्मत मांगी जा रही है. विधायक की रिपोर्ट पर डेढ़ महीने तक कार्रवाई नहीं हो रही, डीजीपी रहे विधायक को थाने के बाहर धरना देना पड़ रहा है. एक विधायक हनीट्रेप का आरोप लगा रहा है’. महर्षि ने कहा कि ‘टेलिफोन टेपिंग, विधायक हनीट्रेप पर सरकार जवाब दे की कौन करवा रहा है ये सब’. महर्षि ने हीरालाल सैनी अश्लील वीडियो प्रकरण भी उठाया. लेकिन जब अभिनेष महर्षि ने निंबाराम का मसला उठाया और महर्षि ने निंबाराम को निर्दोष बताते हुए उनके खिलाफ षडयंत्र का आरोप लगा दिया. इस पर सत्ता पक्ष के विधायक उत्तेजित हो गए और पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई. डोटासरा ने कहा कि,’ निंबाराम दोषी नहीं है तो ACB के सामने क्यों पेश नहीं हो रहे. अगर वो दोषी हैं तो पकड़े भी जाएंगे. हंगामा बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी.

Leave a Reply