rajendra gudha
rajendra gudha

लोकसभा चुनाव के बीच लाल डायरी का जिन्न फिर आया बाहर, राजस्थान भाजपा चुनाव सह प्रभारी विजया राहटकर व शिवशेना नेता राजेंद्र गुढ़ा की संयुक्त प्रेस वार्ता, राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- हमारा शिवशेना शिंदे गुट का भाजपा से है गठबंधन, हम राजस्थान में भी गठबंधन का करेंगे सहयोग, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय एजेंसियों पर लगाये आरोप, उन्होंने खुद ने मुख्यमंत्री रहते हुए एजेंसीयों का किया दुरुपयोग, मुझ खुद पर लगाये 7 झूठे मुकदमें, मुझे फसाने की कोशिश की, हम सभी 25 सीटों पर भाजपा का करेंगे सहयोग, मैं जालोर-सिरोही सीट और जहां पार्टी को जरूरत होगी वहां करूँगा सहयोग, वहीं लाल डायरी से जुड़े सवाल पर कहा- लाल डायरी की वजह से आज देख लो गहलोत आज कहां पर है, महेश जोशी को नोटिस मिला, वैभव गहलोत से हुई पुछताछ

Leave a Reply