मुख्यमंत्री गहलोत का भाषण हटाए जाने के आरोपों पर बोली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सीकर में आयोजित हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम में से सीएम गहलोत ने उनका भाषण हटाए जाने के लगाए थे आरोप, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा- जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान और झूठ का बाजार चलाया है, इस झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’, कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे है दर्ज, लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो निपट जाएंगे अच्छे-अच्छे, कांग्रेस के नेताओं की ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती हो रही है बंद, ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का करने जा रही है डिब्बा गोल