haryana election
haryana election

हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की 90 सीटों पर मतदान जारी, वही इस दौरान देखने को मिला ‘कुर्ताफाड़ नजारा’ , रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट से हरियाणा जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व विधायक बलराज कुंडू पर हमला करने का मामला आया सामने, इस दौरान धक्का-मुक्की में पूर्व विधायक बलराज कुंडू के कपड़े फट गए और निजी सचिव हो गए घायल, मामला बढ़ने पर पूर्व विधायक के कुंडू के समर्थकों को निकाला गया बाहर, बलराज कुंडू ने एक वीडियो जारी कर इस हमले का आरोप पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी पर लगाया है, बलराज कुंडू ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मैं मदीना के बूथ नंबर 134 पर गया था निरीक्षण करने के लिए, वहां कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी का पिता आनंद दांगी उम्मीदवार अपने 20-25 समर्थकों को लेकर जबरदस्ती बूथ में घुस आए, उन लोगों ने हमारे साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी, धक्का-मुक्की में मेरा फट गया कुर्ता, मेरे पीए के साथ की गई मारपीट, उसके मुंह पर चोटें आई हैं, कपड़े फटे हुए हैं, मेरी सबसे अपील है कि वह शांति बनाए रखें

screenshot 2024 10 05t122850.524
screenshot 2024 10 05t122850.524
screenshot 2024 10 05t122844.161
screenshot 2024 10 05t122844.161

Leave a Reply