politalks.news

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है. दरअसल रायचूर के यरमरस थर्मल पावर प्लांट और हट्‌टी गोल्ड माइंस के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कुमारस्वामी वहीं से गुजर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने उनकी बस को रोकने का प्रयास किया.

हालांकि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बस की खिड़की में से प्रदर्शनकारियों से बात की. प्रदर्शनकारियों से बातचीत के दौरान कुमारस्वामी ने कहा, ‘आप लोग वोट तो मोदी को देते हो और मुझसे उम्मीद करते हो कि मैं आपकी समस्या हल करूं.’ बता दें कि ये प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री से अपनी लंबित वेतन दिलाने की मांग कर रहे थे.

कुमारस्वामी के बयान को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुमारस्वामी बस की खिड़की से बाहर झांककर प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि क्या मुझे आपका सम्मान करना चाहिए? क्या आप लोग चाहते हैं कि आप पर लाठीचार्ज किया जाए?

Leave a Reply