जेडीएस-कांग्रेस में फिर ‘तू तू मैं मैं’ कांग्रेस नेता ने जेडीएस अध्यक्ष को कहा ‘कुत्ता’

PoliTalks news

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी दोनों पार्टियों के नेताओं में जुबानी जंग कम नहीं हुई है. बीच-बीच में दोनों पार्टियों में शब्दों की जंग जारी रहती है जबकि जेडीएस नेता और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पार्टी में कुछ भी गलत न होने का बार-बार दम भरते हैं. आज जो बयानबाजी हुई, उसके बाद फिर से लगने लगा है कि दोनों दलों के गठबंधन के हालात सामान्य नहीं हैं. आज कर्नाटक जेडीएस के अध्यक्ष विश्वनाथ ने प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर जमकर प्रहार किए. विश्वनाथ ने कहा, ‘सिद्धारमैया पांच साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वो इसी की शेखी बघारते फिरते है. अगर उनका कार्यकाल इतना ही शानदार था तो कांग्रेस की सीटें 125 से घटकर 79 पर क्यों रह गई.’

जेडीएस नेता की इस बयानबाजी के बाद कांग्रेस नेता भी पूर्व सीएम के समर्थन में उतर आए. विश्वनाथ के इस बयान के बाद कांग्रेस विधायक एसटी सोमशेखर ने सिद्धारमैया का बचाव करते हुए कहा, ‘अगर 100 लोग सिद्धारमैया की तारीफ करते हैं तो यह उनके दिमाग में नहीं घुसता. अगर 100 लोग उनकी आलोचना करते हैं तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता. वह (सिद्धारमैया) हाथी हैं और कुत्ते हाथी को देखकर भौंकने लग जाते है.’

इससे पहले जेडीएस अध्यक्ष विश्वनाथ पर हमला बोलते हुए सिद्धारमैया ने कहा था, ‘विश्वनाथ के बयानों से जलन की बू आती है. इस मामले में मैं कॉर्डिनेशन कमिटी के सामने अपनी बात कहूंगा. पहले जीटी देवगौड़ा ने कहा, अब विश्वनाथ ने. पता नहीं आगे कौन कहेगा. मैं जेडीएस से मांग करुंगा कि वो अपने नेताओं को संयमित भाषा का इस्तेमाल करने को कहे.’

इस दरार का फायदा उठाते हुए कर्नाटक की उडुपी सीट से बीजेपी सांसद शोभा करांदलाजे ने विश्वनाथ का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ‘जो भी विश्वनाथ ने बोला, वह सही है. सिद्धारमैया नाकाम मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कोई काम नहीं किया. वह सत्ता में आने के लिए समाज और धर्म का विभाजन करना चाहते हैं.’ शोभा ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘खड़गे कुंठित हैं. वह कलबुर्गी लोकसभा सीट नहीं जीत जाएगा. डॉ जाधव उन्हें शिकस्त देंगे. कांग्रेस उपचुनाव भी नहीं जीत रही है.’

बता दें, कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की साझा सरकार है. कर्नाटक की 224 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के 104, कांग्रेस के 77, जेडीएस के 37, बसपा का एक, एक निर्दलीय, केपीजेपी का एक विधायक और एक स्पीकर है. जेडीएस के कुमारस्वामी मुख्यमंत्री है. हाल ही में कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि गठबंधन (जेडीएस और कांग्रेस) के 20 विधायक उनके संपर्क में हैं. उसके बाद दोनों दलों के बीच छुपी हुई रार फिर से सामने आ गई है.

Leave a Reply