कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटों की काउंटिंग हो चुकी है शुरू लेकिन परिणामों के लिए करना पड़ेगा कुछ घंटे इंतजार, इससे पहले ही पूर्व सीएम एवं जेडीएस सुप्रीमो एचडी कुमारास्वामी ने पकड़ी सिंगापुर की फ्लाइट, एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को नहीं मिल रहा बहुमत, जिसे देखते हुए जेडीएस की सरकार बनाने में बन सकती है अहम भूमिका, जोड़ तोड़ की संभावना को देखते हुए लगाए जा रहे कई तरह के कयास, इसी तरह कुमारास्वामी के भी सिंगापुर जाने के पीछे लग रही कई तरह की अटकलें, हालांकि जेडीएस चीफ के विदेश जाने की असली वजह आ गई है सामने, ऐसी खबर कि कुमारास्वामी वहां अपना इलाज कराने के लिए पहुंचे हैं, आज शाम तक वापिस भारत आने की संभावना, चुनावी परिणाम भी आज शाम तक आ जाएंगे, उसके बाद कर्नाटक में भी तय हो जाएगा कि जनता का हाथ किसके साथ, बीजेपी या कांग्रेस में से किसकी बनेगी सरकार.