प्रख्यात कवि और आप पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, धमकी भरे ईमेल में श्रीराम कथा कहने पर मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलने पर भी दी चेतावनी, कुमार विश्वास के मैनेजर ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर, कई दिनों से आ रहे हैं धमकी भरे मेल, मेल में भगवान श्रीराम को लेकर लिखी जा रही थीं अपमानजनक बातें, ई-मेल में कुमार को यह धमकी दी जाती थी कि वो राम के बारे में बोलना बंद करें नहीं तो उन्हें मार दिया जाएगा जान से, ई-मेल में धमकी देने के साथ-साथ यह भी मैसेज आता था कि केजरीवाल बेहतर इंसान है तुमसे (कुमार विश्वास), साथ ही कुमार को यह चेतावनी भी दी गई कि वो केजरीवाल पर न करें कोई टिप्पणी, धमकी देने वाले ने शहीद उधम सिंह की कसम खाते हुए कुमार को जान से मारने की कही थी बात, विश्वास ने ने अपने मैनेजर का एक अधिकारिक लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ऐसा करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब, लिखा- ‘अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना नहीं पसंद, कह रहे हैं “मार देगें” 😲 ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को न बकें गाली, अपना काम करो नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो? प्रख्यात कवि कुमार विश्वास मंच पर आजकल करते हैं रामकथा, विश्वास की शिकायत पर पुलिस ने इंदौर के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार