राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आत्मदाह का प्रयास करने वाला कुलदीप शर्मा का बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद से कनेक्शन आया सामने, हाल ही में कुछ दिनों पहले राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर की गई टिप्पणी से नाराज था कुलदीप शर्मा, आत्मदाह के प्रयास से पहले सोशल मीडिया पर वीर सावरकर की लगी एक पोस्ट भी शेयर की थी कुलदीप ने, पहले महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर अंग्रेजों से माफी मांगने वाली टिप्पणी की थी राहुल गांधी ने, उसके बाद हाल ही में राजस्थान में यात्रा की एंट्री के समय झालावाड़ में राहुल ने कहा था कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है वीर सावरकर की नहीं, राहुल गांधी के इन्ही बयानों से नाराज कुलदीप शर्मा ने गुरुवार सुबह 6 बजे पहले सावरकर की फोटो के साथ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर की शेयर, फिर आत्मदाह के मकसद से पहुंचा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में, मूल रूप से बूंदी जिले के नैनवा का निवासी कुलदीप वर्तमान में रहता है कोटा शहर के बोरखेड़ा इलाके के प्रताप नगर में, अब कुलदीप का भाजपा कनेक्शन भी आया है सामने, कुलदीप के पिता गिर्राज शर्मा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं, और बूंदी जिले के नैनवा नगर पालिका के रह चुके हैं चेयरमैन भी, वहीं खुद कुलदीप शर्मा जुड़ा हुआ है विश्व हिंदू परिषद से और वर्तमान में वह खुद ही हिंदुत्व की विचारधारा के लिए कर रहा है कार्य, इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में भी शामिल होता रहा है कुलदीप, फार्मेसी की पढ़ाई कर वर्तमान में एक कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है कुलदीप, घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था कुलदीप को, बाद में अस्पताल से ही हिरासत में लेकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया कुलदीप को