सचिन पायलट की मौजूदगी में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ लगे जमकर नारे, कोटखावदा सड़क हादसे की जानकारी लेने धरना स्थल पर पहुँचे पायलट के सामने वेदप्रकाश के खिलाफ लगे जमकर नारे, दरअसल बीते दिन चाकसू के कोटखावदा में बेकाबू जीप द्वारा 6 लोगों को कुचल दिया गया, इस हादसे में 4 लोगों की हुई मौत तो 2 लोग है गंभीर घायल, घटना को लेकर ग्रामीण, परिजन कर रहे विरोध प्रदर्शन, हादसे की जानकारी लेने पहुंचे चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ लगे जमकर नारे, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी गए थे हादसे की जानकारी लेने धरना स्थल पर, धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पर की पत्थर बाजी ओर लगाए जमकर नारे, इस हादसे के बाद स्थानीय विधायक वेद प्रकाश सोलंकी से नाराज है क्षेत्र के लोग, भारी नारेबाजी के बीच पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर धरना स्थल से निकाला पायलट व सोलंकी को, इस बीच स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आक्रोशित लोगों को खदेड़ा, धरना स्थल पर आक्रोशित लोगों ने पायलट के सामने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद के लगाए नारे