Breaking News: दिग्गज भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का जन्मदिन आज, 71 साल के हुए सांसद किरोड़ी के जन्मदिन को लेकर है प्रदेशभर के युवाओं में भारी उत्साह, साथ ही बाबा के समर्थकों ने ट्विटर पर हैशटैग #HappyBirthdayBABA के नाम किए कई ट्वीट, जिसके बाद से सांसद किरोड़ी का जन्मदिन ट्वीटर पर ऑल इंडिया में नंबर one पर कर रहा ट्रेंड, इसके लिए सांसद किरोड़ी ने खुद अपने समर्थकों को ट्वीट कर दिया धन्यवाद, बाबा के ऑफिसियल एकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया- सभी युवा साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने ट्वीटर पर सांसद डॉ किरोड़ी लाल जी मीना के जन्मदिन को पुरे इंडिया पर कराया एक नंबर पर ट्रेंड,’ वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सांसद किरोड़ी को ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई और दीर्घायु जीवन की कामना की, वहीं जन्मदिन के मौके पर सांसद किरोड़ी ने श्रीगोवर्धनधाम के जतीपुरा और दानघाटी में भगवान् श्रीगोवर्धन का ऋग्वेदोक्त पुरुष सूक्त से सविधि पंचामृत-अभिषेक कर अष्ट-चिरंजीवियों का किया पूजन-अर्चन, अब देर शाम सवाई माधोपुर में समर्थकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा सांसद किरोड़ी लाल मीणा