राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ के एक गांव में गुरुवार को एक शादी समारोह में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना ने हिला कर रख दिया है हर किसी को, शेरगढ़ क्षेत्र में भुंगरा गांव में एक शादी समारोह स्थल पर बारात रवानगी से पहले हुआ था बड़ा हादसा, जहां गैस लीकेज के बाद बारी-बारी से 6 गैस सिलेंडर फटने से अब तक 7 बच्चों सहित 12 लोगों की हुई दर्दनाक मौत तो वहीं 61 लोग झुलस गए, झुलसे हुए लोगों में से 10 घायलों की हालत बताई जा रही गम्भीर, वहीं गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे को लेकर दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने जताया गहरा दुःख, और सभी बघायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, किरोड़ी मीणा ने ट्वीट करते हुए कहा- शेरगढ़ के पास भूंगरा गांव में शादी समारोह में सिलेंडरों के फटने से हुआ हादसा है बहुत ही दुखदायी, मैं ईश्वर पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दुर्भाग्यजनक रूप से मृत्यु का शिकार हुए सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए करता हूं प्रार्थना, ॐ शान्ति! बीते रोज शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर घायलों की पूछी थी कुशलक्षेम, साथ ही सरकार की ओर से मृतकों को चिरंजीवी योजना में 5 लाख और 2 लाख सरकार की ओर से, यानी कुल 7 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने, और सभी घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की की थी घोषणा