सिरोही ज़िले के शिवगंज निवासी आदिवासी युवक कार्तिक भील हत्या के मामले में गरमाई सियासत, सिरोही कलेक्ट्रेट पर मृतक के परिजनों को न्याय की मांग को लेकर सात दिन से धरने पर बेठे आदिवासियों को नहीं हुई कोई सुनवाई, ऐसे में धरने में शामिल होकर न्याय की आवाज बुलंद करने जा रहे दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को सिरोही से पहले मलेला टोल पर रोका पुलिस ने, इस पर नाराज सांसद किरोड़ी मीणा ने राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को किया ट्वीट, कहा- ‘प्रिय राहुल गांधी जी, एक तरफ आप भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हो, दूसरी ओर प्रदेश में है आदिवासियों पर अत्याचार की पराकाष्ठा, मैं एक आदिवासी बच्चे को न्याय दिलाने के लिए सिरोही जा रहा था पर मलेला टोल पर ही अशोक गहलोत जी की राजस्थान पुलिस ने मुझे रोक लिया, गहलोत साहब अपने आप को कहते हैं आदिवासी हितैषी, पर उनके शासन में क्या यूं लोकतंत्र का अपमान करना जायज है? यह कहां का न्याय है? लोकतंत्र में आवाज उठाना सभी का धर्म है, आदिवासियों पर अत्याचार कतई सहन नहीं करूंगा मैं, आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए मैं यही बैठ गया हूं धरने पर’