सिरोही जिले के शिवगंज निवासी कार्तिक भील की हत्या के मामले में गरमाई सियासत, दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दी गहलोत सरकार को चेतावनी, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और परिवार में सरकारी नौकरी के साथ आर्थिक मदद की मांग करते हुए सांसद किरोड़ी मीणा ने किया ट्वीट, कहा- सिरोही जिले के शिवगंज निवासी कार्तिक भील की हत्या मामले में न्याय कि मांग को लेकर दलित, आदिवासी समाज के साथ कांग्रेस सरकार के समर्थित विधायक राजकुमार रोत सिरोही जिला कलेक्ट्रेट पर बैठे हैं धरने पर, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के 15 दिन बाद भी कार्तिक भील पर हमला करने वाले मुजरिमों की नहीं हुई है गिरफ्तारी, बड़ी शर्म की बात है कि प्रशासन अपने ही समर्थित विधायक की नहीं सुन रहा, प्रदेश के मुखिया जी कान खोल के सुन लो अब आदिवासियों पर अत्याचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, मेरी सरकार से मांग है की सभी आरोपियों को तुरंत किया जाए गिरफ्तार, पीड़ित के परिवार में किसी को सरकारी नौकरी एवं दी जाए आर्थिक मदद, यदि सरकार ने तुरंत एक्शन नहीं लिया तो मैं जल्द ही सिरोही पहुँचकर आदिवासी भाइयों के साथ इस लड़ाई को लड़ूंगा मजबूती से