राजस्थान में प्रवेश करने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ठीक पहले प्रदेश में हुई बड़ी गैंगवार, आज सुबह सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की 3-4 लोगों ने गोली मारकर कर दी हत्या, सूत्रों की मानें तो लॉरेंस विश्नोई ग्रुप ने ली है हत्या की जिम्मेदारी, विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, आनंदपाल सिंह से भी जुड़ रहे हैं हत्या के तार, बाकी के दुश्मनों को भी ठिकाने लगाने की बात आ रही है सामने, ऐसे में प्रदेश में और बड़ी गैंगवार की घटना से नहीं किया जा सकता है इनकार, वहीं आज की गैंगवार के दौरान बदमाशों ने अपनी बच्ची का सीकर के एक इंस्टिट्यूट में ऐडमिशन करवाने आए एक शख्स की भी ले ली जान, नागौर जिले की डेगाना तहसील के दोतीणा गांव के निवासी ताराचंद कड़वासरा, के रूप में हुई है मृतक की पहचान, वहीं मौके पर अपने पिता की मौत पर बेटी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधा जोरदार हमला, सीएम गहलोत का इस्तीफा मांगते हुए किरोड़ी मीणा ने कहा- प्रदेश में खुलेआम रोजाना हो रही है गैंगवार, आज सीकर में नागौर के ताराचंद की सरेआम गोली मारकर कर दी गई हत्या, मुखिया जी क्या इस विलखती बच्ची को कोई जवाब दोगे? आपसे प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो कृपया आप दे दें इस्तीफा, क्यों प्रदेश के निर्दोष लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया?