किरोड़ी लाल मीणा ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, संगम में स्नान के बाद ये बड़ा बयान

kirodi lal meena
kirodi lal meena

भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे प्रयागराज, किरोड़ी लाल मीणा ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर किया कुंभ स्नान, सोशल मीडिया पर किरोड़ी मीणा ने किया पोस्ट, कहा- सितासिते सरिते यत्र संगते पत्राप्लुतासो दिवमुत्पतन्ति, ये वै विसृजन्ति धीरास्ते जनासो अमृतत्वं भजन्ते, तीर्थराज प्रयाग में सितसरिता जह्नुसुता गंगा और असितसरिता सूर्यतनया शमनस्वसा यमुना के संगम पर स्नान कर वेदोक्त तीर्थानुष्ठान को संपन्न करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

kirodi lal meena
kirodi lal meena

 

Google search engine