भजनलाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से आए चर्चाओं में, पेपर लीक से जुड़े मुद्दों को लेकर किरोड़ी लाल मीणा आज पहुंचे एसओजी ऑफिस, इस दौरान किरोड़ी मीणा ने एसओजी के एडीजी वीके सिंह को तीन भर्ती एग्जाम आरएएस, REET और एसआई में हुए पेपर लीक के सौंपे सबूत, इस दौरान बाबा ने कहा कि इन सबूत से एसओजी को बड़े मगरमच्छों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी, वही मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- आरएएस, SI और टीचर भर्ती परीक्षा को लेकर दस्तावेज लेकर आयाहूं, ऐसे दस्तावेज मौजूद है जिससे बड़े मगरमच्छ फसेंगे, अगर इस मामले में सुनवाई नहीं होती है, तो मैं तो सत्याग्रह करूंगा, इसके लिए मैंने दिया है 15 दिन का अल्टीमेटम