https://politalks.news/kirodi-lal-meena-said-on-the-farmers-welfare-tax
गहलोत सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गए कृषक कल्याण टैक्स पर बोले सांसद किरोडी लाल मीणा, कहा- इस वर्ष बारिश ओलो के कारण फसल का उत्पादन कम मात्रा में हुआ है जिससे किसान का लागत खर्च निकलना ही मुश्किल हो गया है, राज्य सरकार ने मंडी में बेचान फसल पर प्रति 100 रुपये पर 2 रुपये का कृषक कल्याण के नाम से टैक्स लगा दिया है जो कि बिल्कुल गलत है, सरकार ये आदेश वापस ले और किसानों को राहत दे