भाजपा सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा पहुंचे ED कार्यालय, किरोड़ी लाल मीणा ने CM गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर लगाए वित्तीय गड़बड़ी से जुड़े संगीन आरोप, वैभव गहलोत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे ED कार्यालय पहुंचे किरोड़ी मीणा, कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने रखे थे सारे सबूत, उन सभी सबूतों को लेकर पहुंचे ED कार्यलय, इस दौरान किरोड़ी मीणा ने कहा- अगर मेरे सबूत गलत हैं, तो अशोक गहलोत मुझ पर करें मानहानि का केस, किरोड़ी लाल मीणा ने अवैध भूमि परिवर्तन, अवैध निर्माण, चरागाह भूमि और सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए ईडी से जांच की मांग की, कल बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया था कि मॉरीशस की एक शेल कंपनी ने होटल फेयरमोंट में करीब 100 करोड़ रुपये का किया है निवेश, बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि यह पैसा गहलोत और उनके परिवार के सदस्यों का है, जिसे पहले हवाला चैनल के जरिए मॉरीशस भेजा गया था