Breaking News: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, कानून व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सांसद मीणा ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव और बैठे धरने पर, हालांकि अधिकारीयों की मान मनुहार के बाद प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला प्रशासन के साथ की वार्ता, लेकिन प्रशासन के साथ सांसद किरोड़ी की ये वार्ता रही विफल, जिसके बाद सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने स्थानीय लोगों के साथ महावीर जी रेलवे ट्रेक के लिए किया पैदल कूच, हालांकि बीच रास्ते मे ही पुलिस ने रोक लिया भीड़ को, इस पर सांसद किरोड़ी ने ट्वीट करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार को दी खुली धमकी, लिखा- करौली ज़िले में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था, मादक पदार्थों की तस्करी, BCR के नाम पर किसानों से लूटपाट आदि को लेकर धरने के बाद वार्ता में ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों के साथ किया कूच, प्रशासन ने रोका, सरकार ने मांगे नहीं मानी तो दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग को करेंगे जाम’, एक अन्य ट्वीट में किरोड़ी ने लिखा- जिला प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, करौली में अपराधियों और पुलिस की सांठगांठ की बानगी देखिये सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या के आरोपियों को नहीं कर पाई पुलिस गिरफ्तार, पीड़िता का परिवार न्याय के लिए भटक रहा है दर दर, चोरी, डकैती, लूटपाट, हत्या, तस्करी क्या नहीं हो रहा करौली में, जिला प्रशासन देख रहा है तमाशा, स्थानीय नेताओं के दबाव में नहीं कर रहा अपराधियों पर कार्यवाही’