किरोड़ी मीणा मुद्दा हाथ में लेकर छोड़ देते हैं, उनका मकसद केवल…- सांसद हनुमान बेनीवाल

hanuman beniwal on kirodi lal meena
hanuman beniwal on kirodi lal meena

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना, जयपुर में मीडिया से बात करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा- वो हमारे धरने पर तो बिना बुलाए आए, लेकिन जब रैली में शामिल होने का न्योता दिया गया तो पीछे हट गए, उनका मकसद केवल राजनीतिक मौका तलाशना था, न कि युवाओं की लड़ाई लड़ना, बेनीवाल ने किरोड़ी मीणा पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा- डॉ. साहब की आदत है कि कोई मुद्दा हाथ में लेते हैं और बीच में छोड़ देते हैं

Google search engine