Rajendra Singh Gudha
Rajendra Singh Gudha

मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद ‘लाल डायरी’ को लेकर राजस्थान विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा का हंगामा, मंत्री धारीवाल और विधायक रफीक खान के साथ सदन में गुढ़ा की हुई धक्का-मुक्की, वेल में आकर स्पीकर से हुई बहस के बाद मार्शल के जरिए गुढ़ा को निकाला गया सदन से बाहर, राजेंद्र गुढ़ा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- लाल डायरी विधानसभा में गुंडागर्दी करके मुझसे छीन ली गई, जिसमें थे सारे काले कारनामे, मां का दूध पिया है तो मुझे करें गिरफ्तार, राजस्थान की जनता इन्हें सड़कों पर निकलने नहीं देगी, राजेंद्र गुढ़ा ने कहा मेरे पास लाल डायरी की एक कॉपी भी है, जो छीन ली गई वह तो ट्रेलर था, अभी तो पूरी फिल्म बाकी हूं, मेरी गलती क्या थी कि मैं किस चीज की माफी मांगू,
मैंने 2008 में 6 एमएलए लाकर दिये आप की सरकार में, आपके संकट में साथ दिया, राज्यसभा में हर बार, एक-दो बार नहीं 6 बार वोट दिया, पिछले कार्यकाल में वोट दिया, इस कार्यकाल में वोट दिया, उसके बाद मेरे पर चार्ज लगा रहे हैं कि मैं बीजेपी से मिला हुआ हूं, मैं इन सारे लोगों को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस के लोगों पर फिल्म बनेगी मेरे पास डायरी थी वह डायरी छीन ली गई, मेरे साथ 25-50 लोगों ने एक साथ हमला कर दिया, मेरे ऊपर लात-घूंसे मारे और नीचे पटक दिया, कांग्रेस के मंत्रियों ने खींचकर मुझे बाहर निकाला

Leave a Reply