प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टिया जोर-शोर से कर रही है तैयारी, जिन 7 सीटों पर होने है उपचुनाव वह है- देवली उनियारा,दौसा विधानसभा सीट, झुंझुनूं विधानसभा सीट, चौरासी विधानसभा सीट, खींवसर विधानसभा सीट, सलूंबर विधानसभा सीट और रामगढ़ विधानसभा सीट, वही इसी बीच खींवसर सीट की बात करे तो इस सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला, सूत्रों के अनुसार खींवसर सीट पर बीजेपी इनमे से किसी एक को दे सकती है टिकट, ज्योति मिर्धा, हापुराम चौधरी और रेवंतराम डांगा, वही कांग्रेस की बात करे तो बिंदु चौधरी और रघुवेंद्र मिर्धा में से किसी एक को दे सकती है टिकट, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को बना सकते है उम्मीदवार, इसके साथ ही एक चर्चा यह भी है की बेनीवाल अपने भाई नारयण बेनीवाल को भी उत्तार सकते है मैदान में, वही अगर इस सीट पर बीजेपी ज्योति मिर्धा को देती है टिकट और हनुमान बेनीवाल अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को देते है टिकट तो मुकाबला होगा टक्कर का