आज से कुछ साल पहले तक बॉलीवुड के सिनेमाई परदे पर केवल खान तिगड़ी का बोलबाला था. शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान (Salman Khan) और आमिर खान (Amir Khan) ही बॉक्स ऑफिस के असली किंग माने जाते थे. इनकी भारी भरकम बजट वाली फिल्में 100-200 करोड़ का बिजनेस तो यूं चुटकियों में कर जाती थी. रही सही कसर इनके गाने पूरी कर देते लेकिन अब लेकिन वक्त बदल रहा है. एक ओर जहां इस खान तिगड़ी का जादू दर्शकों में फीका होता जा रहा है, वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने अलग-अलग किरदारों वाली फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत जीतने में कामयाब हो रहे हैं.