बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की हुई बड़ी बैठक, पहली समीक्षा बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई, जिसमें राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन रहे मौजूद, इस बैठक में नेताओं ने बिहार चुनाव नतीजों की समीक्षा की, संगठन की कमियों पर चर्चा की और आगे की रणनीति को लेकर दिए सुझाव, पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी समझने की कोशिश कर रही है कि बिहार में इतनी बड़ी हार क्यों हुई, वही बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर चुनाव में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा- पार्टी गड़बडियों के सबूत इकट्ठा कर रही है, 2 हफ्तों में देश के सामने रखेंगे, वही अजय माकन ने कहा- चुनाव प्रक्रिया पर शुरू से ही सवाल हैं, इसलिए ऐसे नतीजे है चौंकाने वाले, कांग्रेस को 1984 में भी ऐसा स्ट्राइक रेट नहीं मिला था, जैसा इस बार बीजेपी को मिला है,कुछ तो गड़बड़ है, हमारे कार्यकर्ता लगातार बता रहे हैं कि कई जगह हुई है गड़बड़ियां, माकन ने कहा- गठबंधन के सभी दल इस नतीजे को “अप्रत्याशित” मानते हैं और इसकी जांच की मांग कर रहे हैं



























