किसानों पर ट्वीट से नाराज खाप पंचायतों ने दी कंगना रनौत को खुली चेतावनी- हिम्मत हो तो हरियाणा आकर दिखाएं: किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट के बाद बॉलीवुडअभिनेत्री कंगना रनौत की बढ़ती जा रही मुश्किलें, अब हरियाणा सहित पूरे देश की खाप पंचायतों ने दी कंगना को खुली चेतावनी, खाप नेता जितेंद्र छातर का बयान- पूरे देश की खापें कंगना रनौत के शर्मनाक बयान की कड़े शब्दों में करती है निंदा, और कंगना को यह चेतावनी देती है कि उनमें अगर हिम्मत है तो हरियाणा व आसपास के राज्यों पश्चमी उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान में दिखाए घुस कर, उनको अपनी औकात का चल जाएगा पता

573671 Kangana Ranaut
573671 Kangana Ranaut

Leave a Reply