खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पंजाब पुलिस की गिरफ्त में, 9 साथियों को भी पकड़ा, जालंधर से मोगा की तरफ जाते समय पकड़ा लेकिन भाग निकला, पुलिस ने डेढ़ घंटा पीछा कर फिर से दबोचा, खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी के विरोध में मोहाली में प्रदर्शन शुरू, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर लगे इंसाफ मोर्चा में मौजूद लगभग 150 निहंग नंगी तलवारें और डंडे लेकर सड़क पर उतरे, अमृतपाल को रिहा करने के लिए नारेबाजी करते हुए एयरपोर्ट रोड किया जाम, माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते पंजाब में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद, रविवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद, मुक्तसर जिले में धारा 144 लगी, चारों तरफ पुलिस की तैनाती, गांव में आने-जाने वाले हर व्यक्ति से की जा रही पूछताछ, हर वाहन की ली जा रही तलाश, गौरतलब है कि अमृतपाल की अगुवाई में उसके हजारों समर्थकों ने 23 फरवरी को अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था, ये लोग अमृतपाल के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे, हमले से दबाव में आई पंजाब पुलिस को करना पड़ा था लवप्रीत सिंह को रिहा, अब फिर से एक्शन में पंजाब पुलिस