Politalks.News/PunjabPolitics. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तर्ज पर पार्टी ने मुफ्त बिजली का कार्ड खेलते हुए चुनावी आगाज की शुरुआत कर दी है. आम आदमी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंड़ीगढ़ में हुई प्रेस वार्ता में पार्टी के सूबे की सत्ता में आने पर तीन बड़े चुनावी वादे किए हैं. केजरीवाल ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी तो पहली कलम से हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, सभी पुराने घरेलू बिल माफ करने और पंजाब में 24 घंटे पावर सप्लाई का वादा किया है. प्रेससवार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं बेअदबी वाले मामले पर केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने पर बेअदबी के दोषियों को सजा दी जाएगी.
पंजाब कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान के बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली का एलान कर कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. आम आदमी पार्टी की ओर से चंड़ीगढ़ में हुई प्रेसवार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली अगर कहीं मिलती है तो वो पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? क्योंकि बिजली कंपनी और पंजाब की सरकारी सत्ता में गंदी सांठगांठ है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने से पंजाब में 80 फीसदी लोगों को फायदा होगा और उन्हें बिजली बिल के नाम पर कोई भुगतान नहीं करना होगा.
यह भी पढ़ें: कब खत्म होगा कांग्रेस का क्राइसिस? गांधी परिवार के सामने झगड़े सुलझाना बड़ी चुनौती
अरविंद केजरीवाल ने आगे दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने पहली बार जब 2013 में दिल्ली में चुनाव लड़ा था तो देखते थे कि लोगों को बढ़ा-चढ़ाकर बिल भेजे जाते थे. पंजाब की तरह ही सरकार बिजली कंपनियों से मिली हुई थी. आज दिल्ली में बेहद कम दाम पर लोगों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति मिल रही है. हमें पंजाब में भी दिल्ली के उस मॉडल को लागू करना है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने तीन बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि पंजाब में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम जनता को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे और साथ ही घरेलू पुराने बिलों को माफ कर दिया जाएगा. इसके साथ ही पंजाब में 24 घंटे बिजली देने का वादा करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 24 घंटे बिजली देने में 3-4 साल समय लगने की बात भी कही. केजरीवाल ने कहा कि बिजली को लेकर ये हमारी तीन बड़ी घोषणाएं हैं. ये कैप्टन अमरिंदर सिंह की घोषणा नहीं हैं, बल्कि अरविंद केजरीवाल की घोषणाएं हैं और ये हर हाल में पूरी होंगी.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के बहुचर्चित बेअदबी मामले में सत्ता में आने पर दोषियों को सजा देने की बात भी कही. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में शराब और रेत माफिया को खत्म किया जाएगा. दिल्ली की तरह पर ही पंजाब को अच्छे स्कूल और अस्पताल दिए जाएंगे. केजरीवाल ने वादा किया कि सत्ता में आने पर युवाओं को रोजगार देने पर फोकस रहेगा.
यह भी पढ़ें- जब पूनियां ने कहा- भैरों सिंह, चतुर्वेदी और भाभड़ा ने घोंपा मेरी पीठ में छुरा, कस्वां को बताया भस्मासुर
आपको बता दें, मंगलवार को हुई इस प्रेसवार्ता से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाबी भाषा में किए गए एक ट्वीट में कहा था कि- ‘दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं. इससे महिलाएं बहुत खुश हैं. पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं. आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी, कल मिलते हैं चंडीगढ़ में.’