तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 600 कार के काफिले के साथ पहुंचे महाराष्ट्र तो पवार हुए नाखुश, NCP प्रमुख शरद पवार ने आपत्ति जताते हुए कहा- ताकत दिखाने का यह प्रयास है चिंताजनक, के.चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पंढरपुर स्थित विटठ्ल-रूक्मिणी मंदिर गए थे, वह राज्य में पहुंचे थे 600 वाहनों के काफिले के साथ, मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा- अगर पड़ोसी राज्य का कोई मुख्यमंत्री पूजा-अर्चना करने के लिए आता है तो नहीं थी आपत्ति की कोई बात,लेकिन वाहनों की संख्या की बदौलत शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास है चिंताजनक, बता दें पिछले कुछ महीनों में केसीआर की नज़र महाराष्ट्र की तरफ है, उससे महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियां केसीआर की पार्टी को दे रही हैं बीजेपी की बी टीम का नाम