Breaking News: तेलंगाना की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार देर शाम पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के ऑपरेशन लोटस का किया बड़ा खुलासा, KCR ने बीजेपी द्वारा TRS के विधायकों की खरीद फरोख्त के कई वीडियो पत्रकार वार्ता के दौरान किए पेश, KCR ने दावा किया कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने की थी पार्टी के कुछ विधायकों को खरीदने की कोशिश, KCR ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिश्वत देने और विधायकों को खरीदने की राजनीति को करते हैं प्रोत्साहित, हम यह सुनिश्चि करेंगे कि बुनकर परिवार का एक भी वीडियो बीजेपी के पास ना जाए, पीएम मोदी इससे ज्यादा और क्या चाहते हैं? देश में पीएम से बड़ा और कोई बड़ा पद नहीं है, है कि नहीं? आप इस पर एक बार नहीं बल्कि दो बार रह चुके हैं, फिर भी ऐसा क्यों है, फिर ये विधायकों की खरीद फरोख्त कि दुष्टता और अराजकता क्यों? आज देश में लोकतंत्र की हत्या बेशर्म और बड़े पैमाने पर हो रही है, इन लोकतांत्रिक हत्यारों का कहर इस देश की बुनियाद के लिए है खतरा’