कटारिया बोले- विस्तार होते ही गिर जाएगी सरकार, डोटासरा का तंज- क्या नहीं चलती मैडम राजे की

उपचुनाव के ऐलान के साथ ही जुबानी जंग तेज, बीजेपी-कांग्रेस नेताओं में चले शब्दबाण, नेता प्रतिपक्ष बोले- मंत्रिमंडल ​विस्तार होते ही गिर जाएगी गहलोत सरकार, पलटवार में डोटासरा का बयान- बीजेपी नेता आपस में ही एक दूसरे को पटखनी देने में लगे इससे कार्यकर्ता निराश, बोले- नेता प्रतिपक्ष की माने तो नहीं चलते मैडम राजे की

कटारिया के वार पर डोटासरा का पलटवार
कटारिया के वार पर डोटासरा का पलटवार

Politalks.News/Rajasthan. वल्लभनगर- धरियावद विधानसभा उपचुनाव और मंत्रिमंडल फेरबदल के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत मंत्रिमंडल के फेरबदल में हो रही देरी पर कटाक्ष किया और अंतर्कलह का मुद्दा उठाया. तो कटारिया के बयान के पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार करते हुए बीजेपी के आपसी झगड़ों का मुद‌दा उठाया और बोले कि, ‘अपनी पार्टी की गुटबाजी संभालें’. उपचुनावों में अब दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी और तेज होने के आसार हैं.

जिस दिन होगा फेरबदल गिर जाएगी गहलोत सरकार- कटारिया
गहलोत सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि, ‘​गहलोत सरकार का मंत्रिमंडल फेरबदल नहीं हो सकता. जिस दिन सीएम अशोक गहलोत मंत्रिमंडल फेरबदल कर देंगे उसी दिन उनकी सरकार गिर जाएगी. इसलिए गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर रहे हैं’. सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए कटारिया ने कहा कि, ‘नए चेहरे से ही मंत्रिमंडल विस्तार की आस है’. उपचुनावों पर कटारिया ने कहा कि, ‘दोनों सीटों पर बीजेपी मजबूत है. जनता कांग्रेस सरकार से परेशान है इसलिए वह इन्हें सबक सिखाने तैयार बैठी है’.

यह भी पढ़ें- धरियावद-वल्लभनगर में सीट और लाज बचाना चुनौती, परिवारवाद के बीच टिकट वितरण खांडे की धार

नेता प्रतिपक्ष की माने तो मैडम राजे का प्रभाव जीरो- डोटासरा
कटारिया पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘बीजेपी में आपस में भारी फूट है. गुलाबचंद कटारिया ने पिछले दिनों कहा कि जब वसुंधरा राजे की चलती थी उस वक्त ही उन्होंने भिंडर को बीजेपी में नहीं आने दिया. अब तो क्या आएंगे. नेता प्रतिपक्ष तो वसुंधरा राजे के प्रभाव को जीरो मानकर चल रहे हैं. बीजेपी के जो हालात बने हुए है. उससे इनके कार्यकर्ता भारी निराशा में हैं. ढाई साल में बीजेपी सरकार के खिलाफ एक मूवमेंट तक खड़ा नहीं कर पाई’.

यह भी पढ़ें- पंजाब कांग्रेस में फिर ‘भूचाल’, सिद्धू का इस्तीफा, घर खाली करने दिल्ली पहुंचे कैप्टन, BJP-आप हमलावर

‘एक दूसरे को पटखनी देकर मुख्यमंत्री बनने की होड़’
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘गुलाबचंद कटारिया और सतीश पूनियां पहले बीजेपी की अंदरूनी राजनीति को ठीक कर लें बाद में कांग्रेस पर बयान दें. नेता प्रतिपक्ष ही कह रहे हैं कि वसुंधरा राजे की नहीं चलेगी. बीजेपी नेताओं के इन बयानों से साफ है कि इन्हें विपक्ष की भूमिका नहीं निभानी, इन्हें तो एक दूसरे को पटखनी देकर मुख्यमंत्री बनने की होड़ दिखानी है. मुख्यमंत्री तो तब बनेंगे जब सीटें आएंगी’.

Leave a Reply