कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच चल रही खींचतान को लेकर बड़ी खबर, सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने नाश्ते पर की मुलाकात, इस दौरान आगामी विधानसभा सत्र, संभावित अविश्वास प्रस्ताव और विपक्ष के आक्रामक तरीके से मुकाबला करने की रणनीति पर हुई चर्चा, वही मुलाकात के बाद दोनों नेता ने की प्रेस वार्ता, सीएम सिद्धारमैया ने कहा- आज, डीके शिवकुमार ने मुझे नाश्ते पर बुलाया, मैं आने के लिए मान गया, आज, हम दोनों ने नाश्ता किया, और डीके सुरेश भी मौजूद थे, नाश्ते के बाद हमने असेंबली सेशन पर चर्चा की, यह तय हुआ कि हमें 8 दिसंबर को सांसदों की बैठक बुलानी चाहिए, हम किसानों के मुद्दों और राज्य के दूसरे मुद्दों पर चर्चा करेंगे, हम दोनों हाईकमान, खासकर राहुल, सोनिया, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खरगे के बताए गए कारण को मानेंगे, अगर वे (पार्टी हाईकमान) हमें (दिल्ली) बुलाते हैं, तो हम ज़रूर जाएंगे, कल मैं केसी वेणुगोपाल से एक फंक्शन में मिल रहा हूं जहां हम दोनों को बुलाया गया है, वही इस दौरान पत्रकारों ने CM सिद्धारमैया से पूछा कि डिप्टी CM डीके शिवकुमार कब मुख्यमंत्री बनेंगे? इस पर उन्होंने कहा- जब हाईकमान कहेगा



























