कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, स्वीकार की हार

karnataka cm and bjp leader basavaraj bommai tendered his resignation to governor thawar chand gehlot
karnataka cm and bjp leader basavaraj bommai tendered his resignation to governor thawar chand gehlot

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बहुमत हासिल कर लेने के बाद प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, हार मानने के बाद देर रात राजभवन पहुंचे बोम्मई, राज्यपाल थावर चंद गहलोत को सौंपा अपना इस्तीफा जिसे राज्यपाल गहलोत ने कर लिया है स्वीकार, कर्नाटक विसचु में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को दी है करारी शिख्स्त, 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने 136 सीटों पर जमाया कब्जा, बीजेपी को मिली सिर्फ 65 सीटें, जबकि जेडीएस 19 पर सिमटी, चार सीटों पर अन्य को मिली विजयश्री, चुनावों में जीत के बाद अब सबकी निगाहें सीएम उम्मीदवार पर टिकी, शाम 5ः30 बजे होनी है कांग्रेस विधायक दल की बैठक जिसमें चुना जाएगा आगामी मुख्यमंत्री प्रत्याशी, यहां कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बीच है सीएम पद की होड़, डीके के कर्नाटक में प्रदर्शन को देखते हुए उनके सीएम पद की ताजपोशी की बन रही अधिक संभावनाएं.

Google search engine