तमिलनाडु के साथ कावेरी नदी के जल बंटवारे के विरोध में आज है कर्नाटक बंद, कन्नड़ और किसान संगठनों के प्रमुख कन्नड़ ओक्कूटा संघ ने आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बुलाया है बंद, वही विपक्षी भाजपा और जनता दल सेक्यूलर ने भी बंद के समर्थन में राज्य के विभिन्न जिलों में किया है प्रदर्शन, कावेरी जल मुद्दे पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने दिया बयान, कहा- कर्नाटक बंद पूरी तरह है शांतिपूर्ण, सभी लोग सहयोग कर रहे हैं, हमने सभी को पूरी सुरक्षा दी है, तो वही कवेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक बंद पर DMK नेता टीकेएस एलंगोवन ने हड़ताल को बताया सिर्फ राजनीतिक