कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी, शुरूआती रूझान पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे, कांग्रेस ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, बीजेपी काफी पीछे, ताजा अपडेट आने तक कांग्रेस 116 और बीजेपी 77 सीटों पर चल रही आगे, जेडीएस को 26 सीटों पर मिल रही बढ़त, कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर, शुरूआती रूझान में मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई शिगगांव से चल रहे आगे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के बेटे प्रियांक खरगे को चित्तपुर सीट से मिल रही बढ़त, मोदी की 9 रैलियों पर सोनिया गांधी की एक जनसभा पड़ रही भारी, बीजेपी नेताओं में छा रही मायूसी, कुछ नेताओं द्वारा दोपहर तक परिणाम बदलने का मिल रहा रटा रटाया जवाब, वहीं कांग्रेस और जेडीएस में सरकार बनाने को लेकर जल्दी बात होने की उम्मीद, हालांकि रूझानों में कांग्रेस बहुमत से पार लेकिन जेडीएस के सरकार में शामिल होने की संभावना से नहीं किया जा सकता है इनकार, कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर हो चुके हैं चुनाव, आज परिणाम होगा जारी.