कंवरलाल मीणा विधायकी से बर्खास्त, गोविंद सिंह डोटासरा ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, अंता विधायक कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता हुई खत्म, इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने दिया बड़ा बयान, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता की निरस्त, इसे लेकर डोटासरा में कहा- सत्यमेव जयते, कांग्रेस पार्टी के भारी दबाव एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी के द्वारा हाई कोर्ट में ‘कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट’ की अर्जी पेश करने के बाद आखिरकार भाजपा के सजायाफ्ता विधायक कंवर लाल की सदस्यता रद्द करनी पड़ी, लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान सर्वोपरि है, कांग्रेस पार्टी यह बात बार-बार RSS-BJP के नेताओं बताती रहेगी और उन्हें मज़बूर करेगी वो संविधान के मुताबिक काम करें, कांग्रेस नेता ने आगे कहा- क़ानून के मुताबिक भाजपा विधायक कवंरलाल को कोर्ट से 3 साल की सजा होते ही उनकी सदस्यता रद्द कर देनी जानी चाहिए थी, लेकिन कोर्ट के आदेश के 23 दिन बाद भी भाजपा के सजायाफ्ता विधायक की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष द्वारा रद्द नहीं की गई, विपक्ष के ज्ञापन सौंपने एवं चेताने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष दंडित विधायक को बचाते रहे, इस दौरान उन्होंने एक अभियुक्त को बचाने के लिए न सिर्फ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया बल्कि संवैधानिक प्रावधानों एवं कोर्ट के आदेश की अवहेलना की, लेकिन अंतत: जीत सत्य की हुई और कंवरलाल की सदस्यता रद्द करनी पड़ी, क्योंकि देश में क़ानून और संविधान की पालना कराने के लिए कांग्रेस की सेना मौजूद है, एक देश में दो कानून नहीं हो सकते

Google search engine