Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़युवाओं से बोले कन्हैया कुमार, कहा- प्रधानमंत्री मोदी भी अपने आपको कहते...

युवाओं से बोले कन्हैया कुमार, कहा- प्रधानमंत्री मोदी भी अपने आपको कहते है नौजवान

Google search engineGoogle search engine

जयपुर में युवा संकल्प कार्यक्रम में पहुंचे युवा नेता कन्हैया कुमार ने युवाओं से की खुलकर बात, इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रहे मौजूद, कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में PM मोदी पर भी कसे तंज, कन्हैया कुमार ने कहा- पहली बार किसी सरकारी कार्यक्रम मैं आया हूं, अधिकतर मैं सरकार के खिलाफ बेरिकेटिंग के उस पार करता हूं आंदोलन, राजस्थान वो जगह जहाँ से पंचायती राज की शुरुवात हुई, कन्हैया कुमार ने कहा- उम्र एक संख्या हैं, युवा होना एहसास है, आप अत्याचारों के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकते तो आप नोजवान नहीं है, नोजवान होने के नाते जो चीज सही है उसको आगे बढ़ाएगें, जो गलत है उसका करेंगे विरोध, इस जमाने की नोजवान पीढ़ी के सामने कई चैलेंज हैं, वही PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा- प्रधानमंत्री भी अभी भी अपने आप को कहते है नौजवान, राजनीतिक बात नही करूंगा लेकिन मैं कुछ भी कहता हु उसमे राजनीति ही नज़र आती है, यूथ का मतलब होता है की हम इतनी आसानी से बात नही मानते,अत्याचार हो रहा है और हम चुप है तो मान लीजिए हम यूथ नही है, आलोचना का मतलब होता है की पूरी आंख से देखना, नौजवान होने के कारण यह है की जो गलत है उसे गलत ही बोलेंगे, नौजवान पीढ़ी के सामने कई चेलेंज है, देश की हालत धीरे धीरे एजुकेशन आम बच्चो से दूर होता जा रहा है, उन्होंने कहा- गरीब को और गरीब नही बनाने का काम नही करना चाइए, हमारे जीवन में ठहराव की भी बहुत जरूरत, पूरी जिंदगी को युवाओं को जीना चाहिए, जिससे प्रेम करेंगे उससे शादी करेंगे अगर पैसा नही है तो शादी नही करेंगे, आजाद देश में आजादी से जिंदगी को जीना चाइए

 

 

 

 

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img